बक्सर, जुलाई 26 -- इटाढ़ी। थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत खेखसी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला जख्मी हो गई। पुलिस के अनुसार गांव के नंदजी यादव की पत्नी रिंकू देवी अपने खेत में काम कर रही थी। तभी उनके पट्टीदार सुभाष यादव, रविंद्र यादव, पिंटू यादव, कृष्ण यादव सहित छह लोग आए और खेत का मेड़ काटने लगे। इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगे। घटना को लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाने में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...