मधुबनी, जनवरी 14 -- लखनौर, निप्र।आर एस थाना के दीप बलवा में हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गयी। घटना का कारण पुरानी विवाद बताया जाता है।जख्मी महिला जैतुन खातुन ने थाने में एफआईआर दर्ज कराकर आरोपित की है कि 12 जनवरी को अपने घर के बगल स्थित चाय के दुकान पर थी तो गांव के ही कुछ लोग अचानक गाली गलौज व मारपीट करने लगे। लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। थानाध्यक्ष माया कुमारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...