प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- प्रतापगढ़ संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के खजोहरी गांव में गुरुवार शाम रुपये के लेनदेन के विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों से मेडिकल कॉलेज ले आए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने मारपीट करने वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। खजोहरी गांव निवासी जवाहरलाल यादव की 55 वर्षीय पत्नी बिंदू देवी का पड़ोसी से 14 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है था। गुरुवार रात करीब आठ बजे विरोधी तकादा करने बिंदू के घर आ गए। दोनों पक्ष में कहासुनी के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट में चोटें आने से बिंदु घायल हो गई। परिजनों से मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन विरोधियों पर हत्या का आरोप लगाने लगे। एसओ अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि लेनदेन के विवाद में दोनों पक्ष में मा...