लखीमपुरखीरी, नवम्बर 4 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना पलिया क्षेत्र के गांव मुशाफिर पटिहन निवासी संदीप का गांव के ही लोगों से विवाद हुआ, आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर संदीप और उसके बच्चों को पीटा, अपने पति को बचाने पहुंची उसकी गर्भवती पत्नी पूनम के पेट पर आरोपियों के पैर मारने से उसका पलिया सीएचसी में भर्गपात हो गया। हालांकि इलाज जारी है। मुशाफिर पटिहन निवासी संदीप की पत्नी सात माह के गर्भ से थी। आरोप है कि सोमवार की दोपहर गांव के ही दंबगों ने उसके घर में मारपीट की। घटना में पति को बचाने आई उसकी पत्नी पूनम के पेट पर पैर मारने से उसे असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजन उसे सीएचसी पलिया लेकर पहुंचे, जहां उसका गर्भपात हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भू्रण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...