प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर भाग निकले भाई और भतीजों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। कंधई थाना क्षेत्र के कधंई मधुपुर चौहान का पुरवा गांव निवासी अभिनाश नेवरा मोड़ पर वाहन सर्विस सेंटर खोल रखा है। सोमवार सुबह किसी बात को लेकर भाई और महिलाओं के बीच विवाद चल रहा था। इसी दौरान अविनाश बाइक से जब पहुंचा तो उस पर भी हमला कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार देर शाम कधंई अखिलेश सिंह, भतीजे अनिकेत सिंह व युवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद में घायल की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही ह...