भागलपुर, नवम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के पिलदौरी में हुई मारपीट के दौरान एक भाई-दो बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल भाई-बहन को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाए जाने पर तीनों घायल का इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायल अन्नपूर्णा कुमारी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। घायल अन्नपूर्णा कुमारी के आवेदन पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। घायल ने हत्या की नीयत से मारपीट करने, भाई एवं बहन का मोबाइल ले लेने, बहन के कान की बाली खींच लेने आदि का आरोप लगाया है। पुलिस दर्ज मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...