गिरडीह, अप्रैल 18 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। जिसमें एक पक्ष के बेहराडीह गांव निवासी सचिन कुमार यादव 28 वर्ष एवं सुखदेव यादव 75 वर्ष घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया। बताया कि घटना की सूचना देवरी थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...