गिरडीह, जून 29 -- जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के पननियां गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। इस बाबत जख्मी बुजुर्ग कैलाश महतो ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि 24 जून को गांव के ही वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह और बाजी सिंह दिन के करीब एक बजे उसके घर घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। वीरेंद्र सिंह ने लोहे के रड से उसके सिर पर वार कर दिया, जिसे उसका सिर फट गया। उक्त लोगों ने उसे जमीन पर घसीट कर घर से बाहर ले गए। चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोग आए और बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। उक्त लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने थाना कांड संख्या 130/ 25 दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...