प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 30 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश को लेकर बुधवार देररात हुई दो पक्षों में मारपीट में बीच-बचाव कराने गए युवक के गोद से गिरी बालिका को लाठी लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट में घायलों को सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बालिका का शव पोस्टमार्टम को भेजा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गुलनार गांव निवासी होरीलाल सरोज और संजय सरोज के बीच रंजिश को लेकर बुधवार रात करीब पौने दस बजे मारपीट होने लगी। भाई संजय से मारपीट होते देख राजेश सरोज अपनी तीन वर्षीय बेटी आर्या को गोद में लिए ही बीच-बचाव करने लगा। इसी बीच धक्का-मुक्की में बालिका जमीन पर गिरी तो उसको लाठी लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मासूम बालिका को डॉक्टर के पास ले गए तो उसने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पहुंची तो मारपीट में घायल जवहिन...