रिषिकेष, दिसम्बर 21 -- घमंडपुर ने दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया है, जिसमें बड़े भाई ने छोटे भाई व उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी। इसमें भतीजा जख्मी भी हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक मारपीट की यह घटना 17 दिसंबर की है। पीड़ित मुकेश गोयल निवासी घमंडपुर ने यह शिकायत दी, जिसमें बड़े भाई राकेश गोयल व उनके बेटे विकास गोयल यह आरोप लगाए हैं थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...