बोकारो, अप्रैल 15 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा स्टेशन रोड में रविवार की शाम मारपीट में फल विक्रेता अनिल मोदी का पुत्र आयूष राज घायल हो गया उसका इलाज डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा व बोकारो के सदर अस्पताल में किया गया। उसके सिर व आंख में गंभीर चोट है। इस संबंध में आयूष की मां बबीता देवी ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सयान यादव ने मेरे बेटे को बुरी तरह से मारा पीटा। हल्ला सुनकर जब वह वहां गई तो उसके साथ भी मारपीट की गई तथा कान की बाली, नाक की नथुनी छीन ली। आरोपी परिवार ने भी चंद्रपुरा पलिस को आवेदन देकर फरियाद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...