भागलपुर, जनवरी 9 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। बिहपुर थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी सोनवर्षा रामनगर निवासी करण कुमार को गिरफ्तार किया है। मामला 30 अप्रैल 2024 का है। घटना को लेकर सोनवर्षा निवासी दिलखुश राय ने बिहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बिहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...