प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के बुढ़ौरा कुंभापुर गांव निवासी हरिशंकर सरोज से शनिवार शाम को कहासुनी के बाद वाद विवाद होने लगा। आरोप है कि मामला ज्यादा बढ़ा तो प्रधान इकरार अहमद ने हरिशंकर सरोज की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घायल को ट्रामा सेंटर ले गई। डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। मारपीट की घटना के बाद स्थानीय पुलिस ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने प्रधान इकरार अहमद को शांति भंग की आशंका में चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...