मोतिहारी, नवम्बर 15 -- तुरकौलिया। जयसिंहपुर मंगनुआ में घरारी जमीन पर पुआल गिरा रहे किसान को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। साथ ही किसान को बचाने आये उसके पिता व भाई को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया हैं । जिनका अस्पताल मे इलाज चल रहा है। जख्मियों में सरफुल्लाह अंसारी, नाजुद्दीन अंसारी, नसरुल्लाह अंसारी व अलाउद्दीन अंसारी है। जख्मी में से एक मुजफ्फरपुर रेफर है। मामले में जख्मी सरफुल्लाह ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमे रहमतुल्लाह अंसारी, सहिम अंसारी, अदालत अंसारी, मनीर अंसारी समेत 12 लोग आरोपित है। बताया है कि वह अपने घरारी वाले जमीन पर पुआल गिरा रहा था। इसी बीच उक्त सभी एक साजिश के तहत हरवे हथियार लेकर पंहुचे। आते ही मारपीट करने लगे। वही टंगुली से जान से मारने का प्रयास किया गया। जिसमें उसका हांथ और सिर पर चोटे आई है। वही दूसरे प्रयास मे...