प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- रखहा, कंधई थाना क्षेत्र के पंडरी जबर निवासी कमला प्रसाद की पत्नी श्यामा देवी ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि आबादी की जमीन राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पुलिस बल की निगरानी में दोनों का बंटवारा हो गया था। सोमवार को बंटवारे की जमीन में पड़ोसी अलगू राम जबरन रास्ते का निर्माण करवाने लगे। इसी बात को लेकर श्यामा देवी के परिजनों ने रोका तो अलगू के परिवार के लोगों ने श्यामा देवी पति अलगू व बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। श्यामा देवी की तहरीर पर कंधई पुलिस ने अलगू राम व सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...