गंगापार, जुलाई 22 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के बुदौना गांव में मंगलवार को दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हुई। देखते-देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला बोल दिए। मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। नवाबगंज पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कौड़िहार में उपचार किया। सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ अनुराग तिवारी ने बताया कि घायलों में तीन की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...