गोरखपुर, मई 6 -- बड़हलगंज। कस्बे में दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस पीड़ित जुबेर अंसारी की तहरीर पर पांच लोगों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कस्बे के पुराना गोला मुहल्ला निवासी जुबेर अंसारी ने तहरीर में कहा है कि चार मई की रात उसके भाई पप्पू अंसारी की किराने की दुकान पर छोटू व आलम पुत्र पीर मुहम्मद उधार में सामान मांगने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए चले गए। थोड़ी देर बाद छोटू, आलम, जाहिद, वाहिद व पीर मुहम्मद लाठी-डंडा लेकर हमला बोल दिया, जिससे भाई बबलू का सिर फट गया और वह बेहोश हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...