भभुआ, मई 6 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर पुरुषोतमपुर के पिंटू गोंड,पत्नी बंंती देवी, पियां के अंकित कुमार, लक्ष्मीना देवी, सिकठी के धर्मेन्द्र कुमार गोंड, किरण देवी, हरनाथपुर की उषा देवी, चैनपुर की नैबुन बीबी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. बिजली करंट से महिला झुलसी भभुआ। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सिझुआं गांव में बिजली करंट से एक महिला झुलस गयी। झुलसी महिला सोनहन थाना क्षेत्र के सिझुआं की उषा देवी को उसके परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज किया गया। हि.प्र. घायल महिला को किया हायर सेंटर रेफर भभुआ...