बस्ती, जनवरी 21 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट निवासी अरुण कुमार की तहरीर पर जमीन के विवाद और मारपीट के मामले में पांच नामजद और 60 से अधिक अज्ञात महिलाओं व पुरुषों के विरूद्ध मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। अरुण ने तहरीर में कहा है कि उसने पांडेय बाजार बांसी रोड पर जमीन खरीदी है। यहां आस-पास कुछ मनबढ़ तथा बदमाश किस्म के व्यक्ति रहते हैं। डरा-धमकाकर पैसे की उससे मांग किया। उसने रवि उर्फ भूते, गोलू पुत्रगण पन्नेलाल, मेहीलाल पुत्र छोटेलाल, राकेश उर्फ प्याजी. मुकेश पुत्रगण मेहीलाल को दो लाख रुपये दो वर्ष पहले दे दिया। इसके बाद जब उसने पैसा देने से इंकार कर दिया तो जान से मारने की धमकी दिया। 17 जनवरी को जब वह पांडेय बाजार स्थित स्टेट बैंक के नीचे खड़ा था तभी रवि उर्फ भूते, गोलू पुत्रगण पन्नेलाल, ...