सीतामढ़ी, मई 24 -- पुपरी। पूर्व विवाद को लेकर विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में बछारपुर के सुकेश्वर महतों की पत्नी शांति देवी, नारायणपुर के नारायण महतों का पुत्र सिकन्दर महतों, रामपुर पच्चासी के मो अल्लाउद्दीन की पत्नी लाडली खातून, जैतपुर के राजकुमार चौधरी का पुत्र चन्दन कुमार व मधुबनी के मो नवास की पत्नी मोहनुर खातून शामिल है। उक्त जख्मी लोगों का इलाज एसडीएच, पीएचसी पुपरी में किया गया है। जख्मी चन्दन कुमार को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...