जौनपुर, नवम्बर 25 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। ओइना गांव में रविवार शाम को एक वैवाहिक समारोह के दौरान जयमाल कार्यक्रम में मारपीट करने वाले पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। गांव निवासी शशिकांत पाल के भतीजी की शादी 21 नवंबर को थी। द्वारचार के बाद मंच पर जयमाल के दौरान पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी युवक अमित यादव, नगेंद्र यादव, राहुल, चंदन और मोटू यादव लाठी-डंडों के साथ पहुंचकर विवाद करने लगे। कुछ लड़कियों का हाथ पकड़कर खींचा। विरोध करने पर शशिकांत पाल, संतोष पाल, विनोद पाल और सनी पाल को पीटकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया, जिसके बाद विवाह की रस्में पूरी हो सकीं। तहरीर मिलने पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर द...