हरिद्वार, जून 29 -- पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर में दो परिवारों में रंजिश है। आरोप है कि एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार पर हमला कर दिया। जिस पर चार लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार देर शाम की है। बिशनपुर निवासी तेलूराम पुत्र वासिराम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले एक परिवार के पुरषोत्तम और लक्की पुत्रगण चंद्रपाल की उनके साथ जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है। आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ घर के घेर में बैठा था। तभी पुरषोत्तम और उसका भाई लक्की, सावन पुत्र महावीर अपने साथ 25 से 30 अज्ञात बदमाशों को लेकर आया, जिनके हाथों में लाठी डंडे, सरिए व धारदार हथियार थे। अचानक लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके परिवार के चार लोग घायल हो गए। शोर सुनने पर आसपा...