मधुबनी, दिसम्बर 1 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। लखनौर थाना के परमेसरा में पड़ोस के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर पति-पत्नी को जख्मी कर दिया। जख्मियों में कल्याणी कुमारी एवं श्रवण कुमार महतो शामिल हैं ।घटना 26 नवंबर को होने की बात बताई गई है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। पीड़िता कल्याणी कुमारी ने सोमवार को थाने में केस दर्ज कराकर आरोपित किया है कि उनके भैंसुर के परिजनों द्वारा बराबर उनके परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट किया जाता है। थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...