भागलपुर, अप्रैल 30 -- थाना क्षेत्र के बालू घाट रोड में हुए मारपीट में पति-पत्नी और पुत्र के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। घायल मिथिलेश यादव, नमिता कुमारी और नमन राज को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाया गया। जहां से घायल मां और बेटा को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले में घायल महिला नमिता कुमारी ने विभिन्न आरोपों के तहत थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष से विनोद कुमार यादव ने भी विभिन्न आरोपों के तहत थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...