मोतिहारी, मार्च 16 -- चकिया, हिटी। थाना क्षेत्र के पड़री हरनाथ गांव में रुपया लेने देन के विवाद में होली के दिन मारपीट में पति, पत्नी सहित तीन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईलाज के क्रम में घायलों ने बताया कि उधार के रुपया को लेकर विवाद होली के दिन हो गया, जिसके चलते गांव के सटहा राम तथा अन्य ने मारपीट कर मनोज राम, पत्नी संजू देवी तथा एक अन्य को घायल कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...