देवरिया, जुलाई 14 -- पथरदेवा/बघौचघाट,देवरिया हिन्दुस्तान संवाद। रविवार को पुरानी रंजिश में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। रविवार को करीब दो बजे बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ियार के रहने वाले चंद्रभान प्रसाद शौच करने खेत के तरफ गए थे। आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति बिहार के अपने दो साथियों के साथ रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठा था। आरोपियों ने चंद्रभान को देखते ही गाली देनी शुरू कर दिया। विरोध करने पर धारदार हथियार से हाथ, पीठ व पैर पर वार कर घायल कर दिया। राहगीरों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया को रेफर कर दिया। थानेदार प्रदीप कुमार अस...