पीलीभीत, मई 5 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर कॉलोनी निवासी तेजबहादुर जायसवाल पुत्र स्वर्गीय शिव कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा गया कि तीन मई को रात साढ़े नौ बजे उसके घर के सामने रामकिशोर, रामू, श्यामू, जितेन्द्र अपने आठ से दस साथियों के साथ घर मे घुस आए। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमे उसके पुत्र अर्पित व आयुश घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...