भभुआ, नवम्बर 14 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिला सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के बिउर गांव निवासी रामभुवन नोनिया, जय गोविन्द नोनिया, डुमरैठ के धर्मेन्द्र कुमार, रिंकी कुमारी, शिव कुमारी, वार्ड दो के गौतम मिश्रा, अखलासपुर के राजू बिंद, कबार के शिवजी खलीफा, अखलासपुर के दिनेश आलम, जरुहां के धनंजय मिश्रा व लोहरा के सरोज कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. दुर्घटनाओं में महिला सहित पांच लोग घायल भभुआ। जिले के विभिन्न ना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में बिड्डी के छोटू राम, दिनेश कुमार, बड़कागांव के अंकित कुमार, चैनपुर...