भभुआ, नवम्बर 10 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में में दो महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में छोटका जैदपुर के जय कुमार, बिनु कुमार, बघैला की सविता देवी, रिंकू देवी, भरत कुमार चौरसिया व शत्रुध्न चौरसिया शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. दुर्घटनाओं में दो महिला सहित पांच घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ शहर के वार्ड 14 निवासी राज, फकराबाद के अलीसर अली, मो. महसर, मझारी की जगदम्बा देवी व पूजा देवी शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज क...