मोतिहारी, जुलाई 6 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मच्छहां वार्ड 9 में हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। मामले में नेहा कुमारी के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें मुनटुन प्रसाद, लखिंद्र प्रसाद, सुबोध प्रसाद, कांति देवी, रवि किशन कुमार सहित 12 लोगों को आरोपित किया गया है। कहा है कि उक्त आरोपित उसके दरवाजा पर आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसको मारपीट कर जख्मी कर दिया। हल्ला सुनकर उसे बचाने आए पिता व मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान 75 हजार रुपए कीमत का आभूषण छीन लिया। बाद में ग्रामीणों ने आकर बीच-बचाव किया तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...