रुडकी, सितम्बर 13 -- थिथौला में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने नामजद करते हुए घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। थिथौला निवासी इंद्र और मांगेराम पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों से बादल, आकाश, पिंकी, अंकिता, मांगेराम और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा होन से मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने मेडिकल रिपोर्ट करने के बाद आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि दोनों पक्षों की मेडिकल रिपार्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...