गढ़वा, नवम्बर 18 -- भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत अजनिया खोनहर गांव में खेत में पानी पटाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट में दोनों पक्षों से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें घायलावस्था में भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉ नीतीश भारती के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला निरमा देवी पति कुलदीप बैठा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से घायल महिला गायंति देवी पति संतोष बैठा का इलाज भवनाथपुर में ही चल रहा है। घटना की जानकारी केतार थाना पुलिस को दे दी गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...