सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- कादीपुर, संवाददाता रास्ते में गोबर रखकर रास्ता अवरूद्ध करने के मामले को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाओं को काफी चोट आई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव की गौरी पत्नी ब्रह्मदेव पांडे का आरोप है कि बीते 26 जनवरी की सुबह सात बजे विपक्षीगण रास्ते में गोबर रखकर रास्ते से आवागमन करने पर रोक लगा दी। विरोध करने पर दरवाजे पर पहुंचकर गाली देते हुए लात घूसों व डंडों से मारा पीटा। बीच बचाव करने पहुंची पुत्रवधू भारती को भी डंडे से मारा पीटा। घर में घुसकर घर में रखे सामानों को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया। पीड़िता गौरी की मंगलवार को दी गई तहरीर पर पुलिस ने गांव की ही राजकुमारी एवं आशा देवी के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...