छपरा, अगस्त 17 -- तरैया । थाना क्षेत्र के सरेया रत्नाकर गांव में हुई मारपीट में दो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायलों में धनंजय राय का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वही घायल सुबोध कुमार राय का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डेवढ़ी में पांच घरों से रुपये व मोबाइल की चोरी ,प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में पांच घरों में घुसकर रुपये व पांच मोबाइल चोरी कर लिये गये। पीड़ित राजू राम ने स्थानीय थाने में चोरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हंगामा कर रहे दो शराबियों को पुलिस ने पकड़ा , प्राथमिकी तरैया। स्थानीय थाना पुलिस ने सरेया रत्नाकर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबी ललन साह को एवं शहनेवाजपुर के सु...