बलिया, सितम्बर 23 -- बांसडीहरोड। इलाके के सलेमपुर गांव में सोमवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना में दो सगे भाई गंभीर रुप से घायल हो गये। इस मामले में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार पर नामजद और कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। सलेमपुर निवासी संतोष राय ने पुलिस को बताया है कि सोमवार को जमीन की पैमाइश हो रही थी। इसी बीच सुमित यादव, पुनीत यादव, दुर्गेश यादव और विजेंद्र यादव समेत अन्य ने लाठी-डंडा से हमला कर मुझे तथा मेरे भाई मंजीत को घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। एसओ वंशबहादुर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महिला और युवती ने लगाए छेड़खानी के आरोप बांसडीहरोड। इलाके के अलग-अलग जगहों की रहने वाली महिला और युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि द...