संभल, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के गांव बगढेर के बड़े घेर निवासी ब्रजेश पुत्र तेजपाल ने रविवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि वह शनिवार शाम स्कूटर से धनारी जा रहा था। तभी पीछे से बाइक से गांव के ही कुछ व्यक्ति आये और उसका रास्ता रोककर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। राहगीरों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने राधे, ललतेश व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...