देवघर, जनवरी 14 -- देवघर प्रतिनिधि नगर के करनीबाग हरिजन कॉलोनी में बुधवार को दो महिलाओं के बीच मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बीच-बचाव करते हुए दोनों ओर से महिलाओं के पति व परिजन कूद पड़े। बात बिगड़ी तो दोनों पक्षों में लोहे का रड से हमला शुरू हो गया। घटना में एक पक्ष के हमले में दामो मेहतर व विक्की मेहतर का सिर फट गया व खून निकलने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जबकि दूसरे पक्ष के विक्रम मेहतर को भी चोट लगी है। घायलों को लेकर परिजन थाना पहुंचे व शिकायत दी। पुलिस ने घायलों के सिर से बहता खून देख आनन -फानन में सभी को इंज्यूरी कटवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उपचार के बाद पुलिस ने शिकायतों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...