लखनऊ, जुलाई 20 -- सरोजनीनगर। बंथरा में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। बंथरा कस्बा निवासी अर्जुन के मुताबिक शनिवार की देर शाम वह बालाजी मंदिर से घर लौट रहा था। तभी सौरभ और उसके भाई योगेश ने उसकी गाड़ी रोक कर गाली गलौच किया और अपने कुछ अन्य साथियों को बुला कर पिटाई कर दी। इस बीच उसका भाई अमन आया तो उसको भी जख्मी कर दिया। दूसरी ओर योगेश गौतम ने आरोप लगाया कि मंदिर से वापस जाते समय अर्जुन ने उसे रोककर अपशब्द कहे। विरोध करने पर अर्जुन व उसके भाई अमन ने पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...