मुरादाबाद, मार्च 9 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के गतौरा निवासी राहुल प्राइवेट जॉब करता है। राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे वह काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में एक हास्पिटल के सामने चाय की दुकान पर गोविंदनगर निवासी अनंत जोशी व आशीष श्रीवास्तव अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल गए। आरोपियों ने अचानक गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...