बिजनौर, अप्रैल 21 -- चांदपुर क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी भानू पुत्र निहाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया की गांव का ही रहने वाला पीतम पाल व शानू शराब के नशे में झगड़ रहे थे तो अपने चचेरे भाई को बचाने गया तो पीतम सिंह व उसके साले ने चचेरे भाई को लाठी डंडों पर धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौंज करने लगे। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...