गिरडीह, जून 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के दो विभिन्न गांवों में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में दो गोतनी समेत चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी में प्राथमिक उपचार कराया गया। इस संबंध में बेड़ोडीह गांव की एक पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि सोमवार दस बजे दिन में गली के रास्ते से वह अपना घर जा रही थी। उसी क्रम में विरोधी पक्ष की मालती देवी ने उसके उपर जूठा पानी फेंक दिया। पूछने पर उनलोगों ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। जिसमे वह घायल हो गई। दूसरे पक्ष की मालती देवी ने बताया कि वह अपना घर की दीवार की सफाई कर रही थी। संभवतः उसी क्रम में पानी का छिंटा मंजू देवी को लग गया होगा। इसी बात को लेकर वे लोग मारपीट करने लगे। जिसमें वह घायल हो गई। बता दें कि दोनों महिलाएं सगी गोतनी (...