रुडकी, नवम्बर 4 -- क्षेत्र निवासी एक दुकानदार ने दो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। गांव मानकपुर आदमपुर निवासी रणवीर सिंह उर्फ बिट्टू ने बताया कि वह इकबालपुर में चाऊमीन की दुकान चलाता है। पीड़ित के अनुसार 29 अक्तूबर की शाम इकबालपुर निवासी प्रदीप और गौरव उसकी दुकान में आए और बिना किसी बात गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। आसपास के लोगों को मौके पर आता देख आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...