प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 11 जून की शाम करीब छह बजे वह घर के सामने मिट्टी समतल कर रहा था। तभी पड़ोस के दो युवक पहुंचे और गालियां देने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे और उसके बेटे सत्यम को लात घूंसो से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित राजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने वीरेन्द्र कुमार, धीरेन्द्र कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...