जामताड़ा, जून 25 -- मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा गगरी खटाल में चापानल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में मारपीट मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपी सुधीर यादव और अजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पिता- पुत्र हैं। गौरतलब है कि 17 जून को कुर्मीपाड़ा के गगरी खटाल में सामुदायिक चापानल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। जिसमें दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन बहनें घायल हो गईं। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मिहिजाम थाने में मामला दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...