हरिद्वार, मई 11 -- पथरी क्षेत्र के गांव सुभाषगढ़ में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस के अनुसार, सुभाषगढ़ निवासी सतीश कुमार पुत्र देवकी नंदन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले एक परिवार के दो लोगों दर्शनलाल पुत्र कल्याण दास और पंकज पुत्र दर्शनलाल ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है। साथ ही पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू की गई है जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसओ पथरी मनोज नोटियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चाकू के सा...