लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- सोमवार को पचपेड़वा गांव में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच आरोपितों को लड़ाई झगड़ा करने व शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया पचपेड़वा गाँव में विकास कार्यों की जांच करने आई टीम के सामने दो पक्षो में विवाद हो गया था। इसमें दोनों पक्षो के एक-एक लोग घायल हुए थे दोनों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज हो चुकी थी। जिसमें वांछित चल रहे हैं। इसमें रामगुलाम पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम पचपेडवा, अभिलाष शुक्ला उर्फ सोमू पुत्र सांवलिया प्रसाद निवासी ग्राम पचपेड़वा, मुनेश शुक्ला पुत्र खड़सारी लाल निवासी ग्राम पचपेड़वा,पवन अवस्थी पुत्र कमलेश अवस्थी निवासी ग्राम पचपेड़वा, देवेन्द्र अवस्थी पुत्र सुखसागर अवस्थी निवासी ग्राम पचपेड़वा, रमेशच...