श्रावस्ती, अप्रैल 18 -- श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के सहजादी गांव में शुक्रवार को मारपीट में देवर व भाभी घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सहजादी निवासी प्रमोद कुमार व उसकी भाभी नीलम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें प्रमोद अपनी भाभी नीलम की पिटाई करने लगा। पत्नी को पिटता देख पति लाल गिरी आकर बीच बचाव कराते हुए भाई प्रमोद को भी पीट दिया। इस मारपीट में देवर भाभी दोनों घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...