बाराबंकी, मई 1 -- फतेहपुर। कोतवाली फतेहपुर के बरौलिया गांव में सोमवार शाम जातिसूचक गाली गलौज को लेकर हुए हमले में दूसरे गुट का मुकदमा भी दर्ज हो गया। सम्बंधित घायल को भी जिला अस्पताल ने भर्ती कराया गया है। मामले में बरौलिया निवासी रविशंकर पुत्र राम खेलावन ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमे बताया गया कि 28 अप्रैल की रात आठ बजे वह घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर रामेश्वर मिश्र, हिमांशु मिश्र, अंकित त्रिपाठी, पुष्पेंद्र मिश्र तथा जमुना मिश्र लाठी डंडे व बांका लेकर पहुंच गए। इन्होंने गंदी गालियां देकर उसे काफी मारा पीटा। पड़ोस के लोग आ गए तो सभी भाग गए। आरोपी हिमांशु ने उसे बांका मार कर घायल कर दिया। इस तहरीर पर नामजद सभी पांच आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मेडिकल के बाद रविशंकर को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ...