गिरडीह, जुलाई 24 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकदोनी कला में बुधवार को मारपीट कर दादी-पोता को जख्मी कर दिया गया। दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में अकदोनी कला निवासी सागर कुमार मोहली एवं उसकी दादी शक्ति देवी पति रुपलाल मोहली शामिल है। घायल सागर का कहना है कि गांव के ही अर्जुन मोहली चार-पांच अन्य व्यक्ति के साथ उसके घर के बगल में आया और उसे जमीन हड़प लेने की धमकी देकर गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान अर्जुन ने हाथ में लिए धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिसे उसके हाथ का बांह कट गया। उसके द्वारा हो-हल्ला करने पर उसकी दादी शक्ति देवी उसे बचाने आयी तो वे लोग उसके साथ भी मारपीट करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...