जौनपुर, दिसम्बर 30 -- सिकरारा। बाहरपुर गांव के मोड़ के पास शनिवार की देर शाम घरेलू सामान लेने बाजार जा रहे एक युवक को रास्ते में रोककर पिटाई करने के बाद उसके बाएं हाथ की उंगली दांत से काट लिया। युवक की उंगली आधे से कटकर अलग हो गई। जनेवरा गांव निवासी 19 वर्षीय अंकित रंजन देर शाम घरेलू सामान लेने फतेहगंज बाजार जा रहा था। रास्ते में पहले से ही घात लगाए आरोपी अंकित को मारना पीटना शुरू कर दिया। जान बचाकर अंकित भागने की कोशिश किया तो हमलावर युवक ने अंकित की बाएं हाथ की कानी उंगली दांत से ऐसा काटा कि उंगली आधे पर से अलग हो गई। कार्रवाई न होने पर एसपी से लगाई गुहार खेतासराय। नगर के टाइल्स एवं प्लंबर व्यवसायी शिवम चौरसिया को मारपीट कर अधमरा करने के मामले में पुलिस घटना के तीन सप्ताह बाद भी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इससे परिवार के लोगों को दुका...